¡Sorpréndeme!

कमजोर दृष्टि वाले यूजर्स के लिए ऑनर ने बनाई 'पॉकेट विजन' ऐप

2019-09-08 483 Dailymotion

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ऑनर ने बर्लिन में चल रहे आईएफए 2019 ट्रेड शो में ऑनर 20 प्रो के नए कलर वैरिएंट के साथ नई स्मार्ट ऐप 'पॉकेटविजन' को भी शोकेस किया। यह स्मार्ट ऐप एआई तकनीक पर बेस्ड है। इसे खासतौर से कमजोर दृष्टि वाले यूजर्स के लिए तैयार किया गया है ताकि वह छोटे अक्षर आसानी से पढ़ सके।